मंडी: 20 जुलाई 2022 के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में और ज्यादा उबाल आने वाला है. क्योंकि इस दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई चार्जशीट कमेटी अपनी चार्जशीट को पार्टी हाईकमान को सौंप देगी. इस बात की जानकारी चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता तो संबोधित करते हुए दी. राजेश धर्माणी ने पत्रकार वार्ता से पहले मंडी में कांग्रेस के सभी नेताओं के साथ बैठक की और यहां से सरकार के खिलाफ कई अहम जानकारियों को जुटाया.
राजेश धर्माणी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ जो चार्जशीट पेश करेगी, उसमें हर आरोप सबूत और तथ्यों के साथ लगाए जाएंगे. कुछ जानकारियां आरटीआई के माध्यम से जुटाई गई हैं और कुछ विधानसभा में प्रश्न पूछकर. बहुत सी आरटीआई के सही जवाब नहीं दिए जा रहे और न ही विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार यह चार्जशीट मात्र औपचारिकता बनकर नहीं रहेगी, बल्कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही इस पर कार्रवाई (Rajesh Dharmani attacks on jairam government) भी की जाएगी. यह कार्रवाई बदले की भावना से नहीं होगी.