हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 अगस्त को मंडी दौरे पर आएंगे CM जयराम ठाकुर, विकास कार्यों का करेंगे उद्धाटन - मंडी जिला का दौरा

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 अगस्त को एक दिवसीय मंडी दौरे पर आ रहे हैं. बता दें कि 26 जुलाई शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश में कोरोना बढ़ते हुए मामलों के बाद मंडी जिला का दौरा रद्द करना पड़ा था.

jairam thakur will visit mandi
jairam thakur will visit mandi

By

Published : Aug 4, 2020, 7:38 PM IST

मंडीः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर 5 अगस्त को एक दिवसीय जिला मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर दोपहर 12 40 पर हनोगी में निर्माणाधीन हनोगी ब्रिज का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी के नए भवन का लोकापर्ण करेंगे. बाली चौकी में ही विभिन्न विभागों के लिए बनने वाले बहुउद्धेशीय भवन का शिलान्यास करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तीर्थन खड्ड पर बनने वाले ब्रिज, नौणा में वन विश्राम गृह और पंजैण में वन विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने बताया कि 4.15 बजे मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे.

आपको बता दें कि 26 जुलाई शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश में कोरोना बढ़ते हुए मामलों के बाद मंडी जिला का दौरा रद्द करना पड़ा था. वहीं, अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 अगस्त को जिला मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों रुपए के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें-शिमला के मशोबरा कोविड-19 सेंटर से भागा कोरोना मरीज, तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-विरोध के बाद भी शिमला GPO नहीं हुआ बंद, डाक लेने से घबरा रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details