करसोग:हिमाचल के मंडी जिले के तहत करसोग में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka amrit mahotsav program in Karsog) में आज जयराम ठाकुर अलग अंदाज में नजर आए. यहां जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का भी गुणगान कर करसोग वासियों से अपने पड़ोसी धर्म निभाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा (CM Jairam thakur on Rahul Gandhi) कि दिल्ली में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन था. जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आटे को लीटर में तोल गए.
उन्होंने कहा कि जो लोग कभी दुकान में सामान खरीदने नहीं गए. वे भला आटे दाल का भाव क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि जिस नेतृत्व को यही नहीं पता कि आटा लीटर (Rahul Gandhi Atta in Liter Statement) में नहीं, किलो में बिकता है. तो इससे बड़ा दुर्भाग्य देश के लिए क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में पार्टी छोड़ो अभियान तेजी से चला है. स्थिति ये है कि राष्ट्रीय स्तर पर गुलाम नवी कांग्रेस से आजाद हो गए हैं.