शिमला:हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.
सीएम ने डाला वोट
वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपने गृह जिला मंडी के ग्राम पंचायत मुरहाग में मतदान किया है. सीएम जयराम ठाकुर मुरहाग मतदान केंद्र में परिवार के साथ वोट डाला है. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
सीएम ने लोगों से की अपील
सीएम जयराम ठाकुर ने अपन संदेश में कहा, ''छोड़ो सारे काम, पहले करें मतदान'', प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान शुरू हुए हैं. हमने अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया. मेरा प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें.''
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2,830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7,744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं.