हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में कांग्रेस से टिकट के कई दावेदार आए सामने, अब तक 5 ने किया आवेदन, बढ़ सकता है आंकड़ा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आवदेन प्रक्रिया शुरू (Application for Himachal Congress ticket) कर दी है और कांग्रेस से टिकट के लिए पार्टी के पास बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं. अलग-अलग विधानसभा से आवदेन आ रहे हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस से टिकट के कई दावेदार सामने आ चुके हैं. बता दें कि इस बार करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को नया चेहरा ही चुनाव मैदान में (Congress candidate from Karsog) उतरना होगा. ऐसा क्यों जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

himachal congress news
करसोग में कांग्रेस से टिकट के दावेदार

By

Published : Aug 30, 2022, 4:55 PM IST

मंडी: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग विधानसभा क्षेत्र 26 (आरक्षित) कांग्रेस से टिकट के कई दावेदार सामने आ चुके हैं. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से आवदेन प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे में करसोग से कांग्रेस से टिकट के लिए पांच दावेदार आवेदन कर (Congress ticket contenders in Karsog) चुके हैं. कांग्रेस ने आवेदन की अंतिम तिथि एक सितंबर तय की है. ऐसे में (Application for Himachal Congress ticket) अगले दो दिनों में कई और दावेदार सामने आ सकते हैं.

अभी तक जिन पार्टी कार्यकताओं ने टिकट लिए आवेदन किया है, इसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य महेश राज, ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष जगत राम जगत, अधिवक्ता रमेश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरामणि भारद्वाज व अधिवक्ता पूर्ण चंद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर आवेदन किया है. सभी दावेदार अपने समर्थकों के साथ आवेदन करने पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी ईमेल पर या सादे कागज पर 1 सितंबर तक आवेदन लेगी. ऐसे में अभी आवेदन जमा करने के दो दिन शेष बचे हैं. इस तरह अभी करसोग विधानसभा क्षेत्र से कई और दावेदार भी आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस बार करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी (Congress candidate from Karsog) को नया चेहरा ही चुनाव मैदान में उतरना होगा. यह इसलिए की इंदिरा गांधी के जमाने के नेता पूर्व मंत्री मनसाराम वृद्ध हो चुके हैं, उनकी सेहत भी ठीक नहीं रहती है. ऐसे में मनसाराम राजनीतिक विरासत बेटे महेशराज को सौंप चुके हैं. वहीं, पूर्व में दो बार करसोग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर चुके कद्दावर नेता मस्तराम अब देह से स्मृति हो चुके हैं. इस तरह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में नया चेहरा उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में ये दिखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किस नए चेहरे पर दाव लगाएगी.

ये भी पढ़ें:AAP नेता जोगटा फिर कांग्रेस में शामिल ,फिसली जुबान, बोले 60 सीटें जीतेगी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details