हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठगी के मामले में दो साल से फरार था आरोपी, भोपाल सेंट्रल जेल से सुंदर नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार - ठगी के मामले में दो साल से फरार

मंडी के सुंदरनगर बीएसएल थाने में 2 साल पुराने ठगी के मामले में भोपाल के सेंट्रल जेल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

concept

By

Published : Aug 23, 2019, 12:46 PM IST

मंडी: जिले के सुंदरनगर बीएसएल थाने में 2 साल पुराने एक मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाने में 2 साल पहले दर्ज की गई ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को भोपाल सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया है. ठगी का आरोपी की पहचान वीरेंद्र बहादुर (42) निवासी बड़ोदरा, गुजरात के रूप में हुई है.

पुलिस ने 21 जून 2017 को शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोपी पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के फर्जी लेटर पैड जारी कर प्रदेश के युवक को ड्राइवर की नौकरी का झांसा दिया था. वहीं, आरोपी ने उससे 25 हजार ठग लिए थे और फिर उसे दिल्ली में ट्रेनिंग दिलवाने के लिए 32 हजार की मांग करने लगा. जिस पर युवक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 201 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन विभिन्न स्थानों पर दबिश दिए जाने के बावजूद आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था.

ये भी पढ़ें- चंबा के विकास महाजन को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, इस साल हिमाचल से सम्मान पाने वाले इकलौते शिक्षक

इस मामले में एएसआई प्रेमचन्द की टीम ने प्रयास जारी रखते हुए आरोपी को भोपाल से ढूंढ निकाला. जहां पर यह पहले से ही एक अन्य ठगी के मामले में चल रहे ट्रायल के दौरान जेल में बंद था.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएचओ बीएसएल पुलिस थाना के कमलकांत ने कहा कि ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए मंडी सब-जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details