मंडी: जिले के सुंदरनगर बीएसएल थाने में 2 साल पुराने एक मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाने में 2 साल पहले दर्ज की गई ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को भोपाल सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया है. ठगी का आरोपी की पहचान वीरेंद्र बहादुर (42) निवासी बड़ोदरा, गुजरात के रूप में हुई है.
पुलिस ने 21 जून 2017 को शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोपी पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के फर्जी लेटर पैड जारी कर प्रदेश के युवक को ड्राइवर की नौकरी का झांसा दिया था. वहीं, आरोपी ने उससे 25 हजार ठग लिए थे और फिर उसे दिल्ली में ट्रेनिंग दिलवाने के लिए 32 हजार की मांग करने लगा. जिस पर युवक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 201 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन विभिन्न स्थानों पर दबिश दिए जाने के बावजूद आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था.