करसोग: जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत देवदार से घिरे खूबसूरत माहूंनाग क्षेत्र में हेलीपैड (Helipad in Mahunag area) बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. माहूंनाग देवता के नाम से पड़े इस धार्मिक पर्यटन स्थल में हेलीपैड (Helipad in religious tourist destination of Himachal) के निर्माण के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी एसके पराशर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया और इस दौरान जल्द हेलीपैड का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर माहूंनाग मंदिर परिसर को नई राहें नई मंजिल के अंतर्गत विकसित करने के लिए भी जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल जुलाई माह में अपने करसोग क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां स्थित प्रसिद्ध देव स्थल माहूंनाग को धार्मिक पर्यटन दृष्टि से विकसित करने के लिए हेलीपैड बनाए जाने की घोषणा की थी. इस मौके पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यलय सहित बागवानी प्रसार केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की गई थी. इन दोनों की घोषणाओं को पहले ही पूरा किया जा चुका है. अब माहूंनाग में हेलीपैड बनाने को घोषणा को सिरे लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.