हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

माहूंनाग में हेलीपैड बनने का सपना जल्द होगा साकार, निरीक्षण के लिए पहुंची अधिकारियों की टीम - माहूंनाग में हेलीपैड

माहूंनाग क्षेत्र में हेलीपैड (Helipad in Mahunag area) बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. वहीं, धार्मिक पर्यटन स्थल में हेलीपैड (Helipad in religious tourist destination of Himachal) के निर्माण के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी एसके पराशर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया. माहूंनाग क्षेत्र में देवता का हर साल पांच दिवसीय प्रसिद्ध मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Helipad to be built in mahunag
माहूंनाग में हेलीपैड बनाने की तैयारी

By

Published : Feb 22, 2022, 4:05 PM IST

करसोग: जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत देवदार से घिरे खूबसूरत माहूंनाग क्षेत्र में हेलीपैड (Helipad in Mahunag area) बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. माहूंनाग देवता के नाम से पड़े इस धार्मिक पर्यटन स्थल में हेलीपैड (Helipad in religious tourist destination of Himachal) के निर्माण के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी एसके पराशर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया और इस दौरान जल्द हेलीपैड का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए.

इस मौके पर माहूंनाग मंदिर परिसर को नई राहें नई मंजिल के अंतर्गत विकसित करने के लिए भी जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल जुलाई माह में अपने करसोग क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां स्थित प्रसिद्ध देव स्थल माहूंनाग को धार्मिक पर्यटन दृष्टि से विकसित करने के लिए हेलीपैड बनाए जाने की घोषणा की थी. इस मौके पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यलय सहित बागवानी प्रसार केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की गई थी. इन दोनों की घोषणाओं को पहले ही पूरा किया जा चुका है. अब माहूंनाग में हेलीपैड बनाने को घोषणा को सिरे लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

माहूंनाग में हेलीपैड बनाने की तैयारी को लेकर निरीक्षण के लिए पहुंची टीम.

बता दें कि माहूंनाग क्षेत्र में देवता का हर साल पांच दिवसीय प्रसिद्ध मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या श्रद्धालु माहूंनाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य दिनों में भी देवता के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने हेलीपैड की घोषणा कर स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है.

माहूंनाग में हैलीपेड बनाने की तैयारी

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान एवम जिला अध्यक्ष भाजपा युवामोर्चा अमी चन्द भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि माहूंनाग में अब जल्द ही हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके लिए संयुक्त निरीक्षण पर पहुंचे जिला पर्यटन अधिकारी ने जल्द जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि माहूंनाग मंदिर को 'नई राहें नई मंजिल' के तहत भी विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटनों पर रोक लगाना राजनीतिक षड्यंत्र: जिंतेंद्र चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details