धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में रविवार रात को हुई तेज बारिश और तूफान ने कई घरों और गौशालाओं की छतें उखाड़ दिया है. तूफान इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे.
बारिश और तूफान से बिजली की तारें को भी नुकसान पहुंचा है. इससे क्षेत्र में बिजली गुल रही. सोमवार सुबह होते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली को बहाल करने में जुट गए. विभाग का कहना है कि कई जगह की बिजली की तारें तो ठीक कर दी गईं हैं, लेकिन कार्य अभी जारी है.
सरकाघाट से धर्मपुर को आने वाली 33 केवी लाइन में भी तेज तूफान के चलते फाल्ट आया है जिसे सोमवार दोपहर तक ठीक कर दिया गया. वहीं, लगेंहड़ पंचायत के गयूण गांव में हरिसिंह पुत्र शुंका राम के मकान की छत उड़ गई और ऊपरी मंजिल की रसोई में रखा खाने का सामान भी बारिश और तूफान में खराब हो गया. ऐसे में इनकी मदद के लिए गांव के युवा और अन्य लोग आगे आए.