हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर के कोठवां में भारी तूफान और बारिश, गाड़ी क्षतिग्रस्त - storm in Sandhol tehsil

संधोल क्षेत्र में शनिवार दोपहर को भारी बारिश और तूफान आया जिससे एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने आम की टहनियों को कार के ऊपर से हटाया और इसकी सूचना पुलिस चौकी संधोल को दी.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 5, 2020, 6:57 AM IST

धर्मपुर: उपमंडल धर्मपुर संधोल तहसील के कोठवां में शनिवार को भारी तूफान और बारिश हुई. तूफान के कारण आम की टहनियां टूटने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

संधोल क्षेत्र में शनिवार दोपहर को भारी बारिश और तूफान आया, जिससे राजीव कुमार की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने आम की टहनियों को कार के ऊपर से हटाया और इसकी सूचना पुलिस चौकी संधोल को दी. पुलिस चौकी संधोल प्रभारी बलजीत सिंह व हवलदार संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया.

वीडियो

संधोल इलाके में भारी बारिश और तूफान से किसानों की मक्की की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश और तूफान से फलदार पौधों आम, लीची, अमरूद, नाशपाति, पलम, अनार की फसल भी तबाह हो गई है. पुलिस ने कार टूटने की शिकायत दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की मंडियों में पहुंचने लगा सेब, लेकिन सरकारी इंतजामों से बागवान नाखुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details