शिमला:राजधानी शिमला में हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. शिमला में बुधवार को हुई बारिश और तूफान के कारण सुजाना गांव में मक्की की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई.
सुजाना गांव में बुधवार को करीब 2 घंटे हुई बारिश और तूफान ने मक्की की फसल को जमीन पर बिछा दिया है. गांव मे 25 किसानों की पूरी मक्की की फसल तबाह हुई है. मक्की के साथ टमाटर और अन्य सब्जियों को भी नुकसान हुआ है. तूफान ने किसानों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है और अब किसान सरकार से मदद को गुहार लगा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि बुधवार को हुई बारिश और तूफान से पूरी फसलें तबाह हो गई हैं. पहले ही मक्की का बीज काफी महंगा हो गया है. इसके बाद पूरी मेहनत कर तैयार की फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया है.