हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में भारी बारिश का कहर, अब तक 177 करोड़ का नुकसान - weather in himachal

भारी बारिश के कारण मंडी जिले की 84 सड़कें और बिजली के 529 ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से ठप हो गए हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी आज दोपहर तक पूरी तरह से बाधित रहा. लोगों के वाहन सड़क पर (Heavy rain in Mandi) चलने के बजाए तैरते हुए नजर आए और लोग वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे रहे.

Heavy rain in Mandi
मंडी में भारी बारिश का कहर

By

Published : Aug 11, 2022, 5:14 PM IST

मंडी:बीती रात से मंडी जिले में हो रही भारी बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है. इस भारी बारिश के कारण मंडी जिले की 84 सड़कें और बिजली के 529 ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से ठप हो गए हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी आज दोपहर तक पूरी तरह से बाधित रहा. हालांकि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन यहां पर इस मौसम में सफर करना खतरे से खाली नहीं है.

सात मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के (Heavy rain and landslide in Mandi) कारण एक जीप को भारी नुकसान हुआ है, जबकि वॉल्वो बस और एक ट्रक इन पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इनमें सवार लोगों ने समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पनाह ले ली थी, जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मंडी जिले की बल्ह घाटी में भारी बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया. सड़कें पानी में डूब गई और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया.

वीडियो.

लोगों के वाहन सड़क पर (Heavy rain in Mandi) चलने के बजाए तैरते हुए नजर आए और लोग वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे रहे. एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि मंडी जिले में बरसात के मौसम के दौरान अभी तक 177 करोड़ का नुकसान आंका जा चुका है. इसमें लोक निर्माण विभाग का 125 करोड़ जबकि जल शक्ति विभाग का 49 करोड़ का नुकसान शामिल है.

मंडी में भारी बारिश का कहर

वहीं, जिले के 76 लोगों के घरों को भी नुकसान (weather in himachal) पहुंचा है जिसका आंकलन 84 लाख के करीब किया गया है. एडीएम मंडी ने लोगों से अपने घरों पर रहने की अपील की है और बारिश के मौसम में किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन से संपर्क साधने का आह्वान किया है. भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में पंडोह डैम से भी भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया गया है. डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं और बिजली उत्पादन को बंद कर दिया गया है. बीबीएमबी के अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि आज दोपहर से डैम की फ्लशिंग का कार्य शुरू हुआ है जो कल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस बारे में लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें-रामपुर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई वाहन

ये भी पढ़ें-शिमला में बारिश का तांडव, नालों में आई बाढ़, बही आधा दर्जन गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details