सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. करोना संकट के बीच हिमाचल सरकार ने जनता को राहत देते हुए प्रदेश में परिवहन सेवा शुरू तो कर दी है. वहीं, बसों में सवारियों के कम सफर करने से सुंदरनगर डिपो को भारी नुकसान झेलना पड़ा रहा है.
सुंदरनगर डिपो पहले हर रोज लगभग 6 लाख तक की कमाई करता था, लेकिन अब ये डिपो कोरोना महामारी के कारण लोगों के कम सफर करने से महज तीन लाख 50 हजार ही कमा पाया है. हर रोज हजारों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली एचआरटीसी सुंदरनगर के कर्मचारी अब सवारियों के इंतजार में घंटों इंतजार करते रहते हैं.
कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार ने 1 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने के आदेश जारी होते ही सुंदरनगर डिपो ने 67 बसें कई लोकल रुटों पर शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब इन बसों एक हफ्ते के बाद कटौती करते हुए, इनकी संख्या 47 तक सिमट गई है.