करसोग: उपमंडल करसोग के सेब बाहुल क्षेत्रों में ओलावृष्टि से कृषि और बागवानी को भारी नुकसान हुआ है. यहां बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और ओलावृष्टि शुरू हो गई. इस दौरान करीब 20 मिनट हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित स्टोन फ्रूट और सेब को भारी नुकसान हुआ है. उपमंडल की मैहरन, कांडी सपनोट, खील, माहूंनाग, चुराग, बगशाड़ आदि पंचायतों के कई क्षेत्रों में लगातार हुई ओलावृष्टि से स्टोन फ्रूट खुरमानी, प्लम , आड़ू, बादाम, नाशपाती सहित सेब की फसल को 50 फ़ीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है.
तेज हुई ओलावृष्टि से पेड़ों से फल सहित पत्तियां जमीन पर बिखर गईं. इतना ही नहीं पेड़ों पर लगे फल ओलावृष्टि से खराब हो गए हैं, जिसकी बागवानों को बाजार में आधी कीमत भी नहीं मिलेगी. इसके अलावा उपमंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गेहूं सहित जौ की फसल खेतों में पककर तैयार है. जौ ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई है. हालांकि रबी सीजन में सामान्य से कम हुई बारिश की वजह से पहले की गेहूं की 70 फीसदी फसल सूखे से नष्ट हो गई है, लेकिन अब जो 30 फीसदी गेहूं की फसल बची थी, वह भी ओलावृष्टि से अब समाप्त हो गई है.
बागवानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग
इसके अलावा खरीफ के इस सीजन में बहुत से किसानों ने खेतों में शिमला मिर्च सहित टमाटर, बैगन, तेज मिर्च की पौध लगाई थी वह भी ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों और बागवानों की बची हुई उम्मीदों पर ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया है. किसानों और बागवानों ने सरकार से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है.
13 मई के लिए ऑरेज अलर्ट जारी