मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की तीसरा चरण जारी है. इस दौरान उपमंडल धर्मपुर की आर्मी कैंटीन के बाहर सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली. बताया जा रहा है कि लोग सुबह पांच बजे ही लाइन में लग जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल स्वयं मौके पर पंहुचे और स्थिती का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की हिदायत दी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से आर्मी कैंटीन खुली है और तभी से यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी प्रतिदिन 30 लोगों के नाम लिखते हैं और क्रमवार उन्हें सेनिटाइज करके अंदर सामान लेने के लिए भेजते हैं, लेकिन भीड़ इतनी है कि उन्हें भी लोगों से बार-बार आग्रह करना पड़ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मुंह पर मास्क लगाकर रखें.