करसोगः उपमंडल करसोग के सिविल अस्पताल में भले ही कई विभागों में विशेषज्ञों डॉक्टरों के पद खाली हों, लेकिन इसके बावजूद यहां की अच्छी व्यवस्था ने स्वास्थ्य मंत्री का दिल जीत लिया है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकारी बीएमओ डॉ. कंवर गुलेरिया को बधाई भी दी. करसोग प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल में पूरी व्यवस्था का भी जायजा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई से लेकर रोगियों को दी जा रही सुविधाओं और डॉक्टरों और कर्मचारियों के सेवा भाव को नजदीकी से समझा और जाना. इस दौरान अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था को सही पाया, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकारी बीएमओ की पीठ भी थपथपाई.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि करसोग सिविल अस्पताल में जिस तरह की सही व्यवस्था पाई गई शायद अन्य स्थानों पर इस तरह की व्यवस्था नजर नहीं आई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. विशेषतौर पर सफाई की व्यवस्था जो यहां पर नियमित तौर पर होती है.