हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में आशा वर्करों को मिले स्मार्ट फोन, सरकार के पास फील्ड से पहुंचेगी जानकारी - सरकार ने आशा वर्करों को स्मार्ट फोन दिए

करसोग सिविल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने 117 आशा वर्करों को स्मार्ट फोन बांटे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में आशा वर्करों की ओर से दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए भी सराहना की. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा वर्कर एक प्रमुख कड़ी है. जो सीधे तौर पर आम लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं.

Health Minister Dr. Rajeev Sehjal distributes smart phones to  Asha workers in Karsog
Health Minister Dr. Rajeev Sehjal distributes smart phones to Asha workers in Karsog

By

Published : Nov 9, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:33 PM IST

मंडीःसरकार को अब आशा वर्करों के माध्यम से सीधी जानकारी मिल सकेगी. करसोग सिविल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 117 आशा वर्करों को स्मार्ट फोन बांटे.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में आशा वर्करों की ओर से दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए भी सराहना की. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा वर्कर एक प्रमुख कड़ी है. जो सीधे तौर पर आम लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्वास्थ्य से संबंधित सरकार के जितने भी अभियान शुरू किए हैं, आशा वर्कर इन अभियानों को सफल बनाने के लिए कार्य कर रही हैं. इसमें चाहे कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना सक्रिय कोरोना पॉजिटिव केसों का पता लगाना हो या फिर क्वारंटाइन रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना हो.

आशा वर्करों ने कोविड -19 में बेहतरीन काम किया है. इसके अलावा आशा वर्कर राष्ट्रीय और राज्य सरकार के स्वास्थ्य अभियान जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मैं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

इन महत्वपूर्ण सेवाओं को देखते हुए सरकार ने आशा वर्करों को स्मार्ट फोन दिए है. अब फील्ड से सीधी जानकारी सरकार तक और सरकार की ओर से जारी होने वाले दिशा निर्देश आशा वर्करों को सीधे मिल सकेंगे.ऐसे में बीच के माध्यम से सूचना के आदान प्रदान की लंबी चौड़ी प्रकिया समाप्त हो जाएगी. जिससे कमर्चारियों का समय भी बचेगा.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details