हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, हल्के में न लें तेज बुखार - स्क्रब टाइफस

करसोग में स्क्रब टाइफस के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर प्रशासन ने करसोग अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. साथ ही अस्पताल में लोगों को स्क्रब टाइफस का टेस्ट फ्री में करवाने की सुविधा दी जा रही है.

scrub typhus

By

Published : Aug 25, 2019, 12:18 PM IST

करसोग: बरसात के मौसम में लगातार बढ़ रही स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या को देखते हुए करसोग अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को तेज बुखार सहित स्क्रब टाइफस के अन्य लक्षण सामने आने पर तुरन्त प्रभाव से डॉक्टरी जांच करवाने की सलाह दी गई है.

बता दें कि करसोग अस्पताल में लोगों का स्क्रब टाइफस का टेस्ट फ्री में किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी कम्यूनटी सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां मिल सकेंगी. बीएमओ करसोग ने इस बारे में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों में स्क्रब टाइफस सबसे अधिक मामले सामने आते हैं.

बीएमओ करसोग डॉ. राकेश प्रताप का कहना है कि स्क्रब टाइफस के लक्षण सामने आने पर तुरंत प्रभाव से उपचार करवाए. बरसात के दिनों में इस रोग के फैलने की अधिक सभावना रहती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

क्या है स्क्रब टाइफस?
टाइफस ज्वर एक प्रकार का रोग है जिसमें सिरदर्द, सर्दी लगना, तेज बुखार आना, शरीर में पीड़ा और तीसरे से पाँचवें दिन के बीच शरीर मे दाने निकलते हैं.
रोग की अवधि दो से तीन सप्ताह की होती है. मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

ऐसे करें बचाव

  • घरों के आसपास खरपतवार न उगने दें.
  • घर से निकलते वक्त हमेशा जूते पहनें.
  • अपने शरीर की सफाई रखें.
  • चूहों में यह कीड़ा होता है, इसलिए इनसे दूरी बरतें.
  • खेतों या घसनियों में जाने से पहले पूरी बाजू के कपड़े पहने.
  • तेज बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details