हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में डोर टू डोर होगा कोरोना संभावितों का सैंपल कलेक्शन, तैयारियां पूरी - हिमाचल न्यूज

स्वास्थ्य विभाग मंडी मंगलवार से कोरोना संभावितों के सेंपल उनके घर से लेने जाएंगे. एक एम्बुलेंस मंडी से रवाना की गई है जबकि दूसरी एंबुलेंस सुंदरनगर से रवाना की गई. इन दोनों एम्बुलेंस में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग की एक प्रशिक्षित टीम मौजूद रहेगी.

ambulance for sample collection mandi
कोरोना संभावितों के सेंपल मंडी

By

Published : Apr 14, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 6:51 PM IST

मंडी: जिला मंडी में अब कोरोना संभावितों का सैंपल कलेक्शन डोर टू डोर होगा. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. एक एम्बुलेंस मंडी से रवाना की गई है जबकि दूसरी एंबुलेंस सुंदरनगर से रवाना की गई है. दोनों एंबुलेंस में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग की एक प्रशिक्षित टीम मौजूद रहेगी. स्वास्थ्य विभाग फिर सैंपल को जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजेगा.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि यह एम्बुलेंस रोजाना एक स्वास्थ्य खंड में जाकर संभावितों के सैंपल लेगी. उस स्वास्थ्य खंड में जो भी संभावित होंगे उनके घर पर यह एम्बुलेंस जाएगी और सैंपल लेगी. इसके लिए सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डॉ. चौहान ने बताया कि मंडी जिला में एसीएफ एक्टिविटी के दौरान 10 लाख लोगों की स्क्रिनिंग उनके घर पर जाकर की गई थी.

इसमें से 900 से अधिक लोगों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाए गए थे. इन सभी के सैंपल भी अब स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर लेने जा रहा है. बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है.

ये भी पढ़ें:किन्नौरवासी सरकार के आदेशों का करें पालन, जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी: DM

Last Updated : Apr 14, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details