मंडी: जिला मंडी में अब कोरोना संभावितों का सैंपल कलेक्शन डोर टू डोर होगा. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. एक एम्बुलेंस मंडी से रवाना की गई है जबकि दूसरी एंबुलेंस सुंदरनगर से रवाना की गई है. दोनों एंबुलेंस में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग की एक प्रशिक्षित टीम मौजूद रहेगी. स्वास्थ्य विभाग फिर सैंपल को जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजेगा.
सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि यह एम्बुलेंस रोजाना एक स्वास्थ्य खंड में जाकर संभावितों के सैंपल लेगी. उस स्वास्थ्य खंड में जो भी संभावित होंगे उनके घर पर यह एम्बुलेंस जाएगी और सैंपल लेगी. इसके लिए सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डॉ. चौहान ने बताया कि मंडी जिला में एसीएफ एक्टिविटी के दौरान 10 लाख लोगों की स्क्रिनिंग उनके घर पर जाकर की गई थी.