हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में शिक्षण संस्थानों में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी

मंडी जिला में अब शिक्षण संस्थानों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जोनल अस्पताल मंडी के हेल्थ सुपरवाइजर कमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 46 शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए हैं. जिनमें एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Health Department has started  corona sampling in educational institutions
Health Department has started corona sampling in educational institutions

By

Published : Nov 7, 2020, 6:32 PM IST

मंडीः देश सहित प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंडी जिला में अब शिक्षण संस्थानों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से मंडी जिला के शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों में जाकर कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं. शुक्रवार को जिला में 18 शिक्षक और एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जोनल अस्पताल मंडी के हेल्थ सुपरवाइजर कमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 46 शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए हैं. जिनमें एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, शुक्रवार को गर्ल स्कूल मंडी में 5 स्टाफ सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में कोरोना के सैंपल लेने का निर्णय लिया है. मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला के 11 ब्लॉकों के विभिन्न संस्थानों में जाकर कोरोना टेस्ट लिए हैं और संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details