मंडीः देश सहित प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंडी जिला में अब शिक्षण संस्थानों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से मंडी जिला के शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
मंडी में शिक्षण संस्थानों में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
मंडी जिला में अब शिक्षण संस्थानों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जोनल अस्पताल मंडी के हेल्थ सुपरवाइजर कमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 46 शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए हैं. जिनमें एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों में जाकर कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं. शुक्रवार को जिला में 18 शिक्षक और एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जोनल अस्पताल मंडी के हेल्थ सुपरवाइजर कमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 46 शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए हैं. जिनमें एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, शुक्रवार को गर्ल स्कूल मंडी में 5 स्टाफ सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में कोरोना के सैंपल लेने का निर्णय लिया है. मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला के 11 ब्लॉकों के विभिन्न संस्थानों में जाकर कोरोना टेस्ट लिए हैं और संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है.