करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के लिए राहत भरी खबर है. अब करसोग में किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस के लिए मंडी और शिमला से छुटकारा मिल गया है. किडनी रोग से ग्रस्त मरीज अब करसोग सिविल अस्पताल (Karsog Civil Hospital) में ही अपना इलाज करवा पाएंगे. करसोग में ही अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिसमें किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि हंस रीनल केयर सेंटर में एक चिकित्सक, एक टेक्निकल स्टाफ व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. रीनल केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में हंस रीनल केयर सेंटर शुरू हो गया है. जिसमें मरीजों के लिए 3 बेड की सुविधा दी गई (Hans Renal Care Center karsog) है. यहां तीन तरह के मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसमें दो नार्मल मरीजों के लिए बेड रखे गए हैं और एक बेड हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए होगा.