हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला ने झटका पहला स्थान - मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

आईटीआई मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (state level quiz competition in Mandi Himachal) का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला में 135 अंकों के साथ पहला स्थान (Hamirpur got first place in quiz competition) हासिल किया. वहीं, 125 अंकों के साथ शिमला दूसरे नंबर व 100 अंकों के साथ सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा.

Hamirpur got first place in quiz competition
राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर प्रथम.

By

Published : Jan 5, 2022, 5:32 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में अनेकों कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (State Level Competition at ITI Mandi) में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (state level quiz competition in mandi) का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में 9 जिलों के 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला में 135 अंकों के साथ पहला स्थान (Hamirpur got first place in quiz competition) हासिल किया. वहीं, 125 अंकों के साथ शिमला दूसरे नंबर व 100 अंकों के साथ सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ें:Inspire Standard Award: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर से 5 'नन्हे वैज्ञानिक' लेंगे हिस्सा

आईटीआई मंडी (Government Industrial Training Institute Mandi) के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लाहौल स्पीति, कुल्लू व किन्नौर जिले को छोड़कर 9 जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले संस्थान व जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई. इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को जहां कुछ नया सीखने को मिलता है, वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए सभी को बधाई दी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की राज्य स्तरीय कमेटी में प्रवीण धीमान, तरुण, कपिल व अनिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मौके आईटीआई मंडी का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ (Non teaching staff of ITI Mandi) सहित अन्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Police Constable Recruitment UNA: ऊना में कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, नौकरी पाने के लिए युवाओं ने बहाया पसीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details