मंडीःजिला मंडी में बुधवार को हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन सुशांत ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं होने देगी और पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में संघर्ष करती रहेगी.
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि आज उनकी पार्टी ने पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में डीसी मंडी के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भी भेजा, जिसमें सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई है. राजन सुशांत ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पूरी तरह से संवैधानिक है और नागरिकों के मौलिक अधिकारों से जुड़ी हुई है और यह मौजूदा कर्मचारियों के हित में है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक तरफ भारतीय सेना के जवानों की आयु सीमा बढ़ाई जा रही है वहीं, दूसरी तरफ उनकी पेंशन 30 प्रतिशत कम की जा रही है, जिससे हमारे सैनिकों का मनोबल गिर रहा है.