हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्व के रूप में मनाया जाएगा संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकटोत्सव: नितेन कुमार - हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा

हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस बार गुरु रविदास जयंती को प्रदेश स्तर पर पर्व के रूप में मनाने का निर्णय (Guru Ravidass Jayanti in himachal) लिया है. जिसके तहत मोर्चा के सदस्यों द्वारा सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयंती के अवसर पर रविदास मंदिरों के पुजारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Guru Ravidass Jayanti in himachal
संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकटोत्सव

By

Published : Feb 2, 2022, 11:24 AM IST

मंडी:संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकटोत्सव को हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा पूरे प्रदेश में एक उत्सव की तरह (Guru Ravidass Jayanti in himachal) मनाएगा. यह जानकारी बुधवार को अनुसूचित जाति मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नितेन कुमार ने दी. उन्होंने कहा की 16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती से पहले 12 फरवरी से पूरे प्रदेश के सभी संगठनात्मक 17 जिलों और 74 मंडलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

प्रदेश भर में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम: अनुसूचित जाति मोर्चा इस दौरान सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही गुरु रविदास से जुड़ी आध्यात्मिक बातों और उनकी शिक्षा को जन-जन तक (Guru Ravidass Jayanti birth anniversary) पहुंचाएगा. 16 फरवरी को गुरु रविदास के सभी मंदिरों के पुजारियों को मोर्चा द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. गुरु रविदास के जन्मदिवस के मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में इस तरह का यह आज तक का पहला कार्यक्रम होगा.

मोर्चा द्वारा इसके लिए पूरे प्रदेश में जिला व मंडल स्तर के अधिकारियों को कार्यक्रम को आयोजित करने का खाका तैयार करके सौंप दिया (Himachal Scheduled Castes Front) गया है. पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.

सोशल मीडिया पर साझी होंगी गुरु रविदास से जुड़ी बातें : प्रदेश मोर्चा द्वारा रविदास से जुड़ी बातों और विचारों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया जाएगा. मोर्चा द्वारा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. सोशल मीडिया पर चलने वाले इस अभियान के लिए मोर्चा द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. यह टीम प्रत्येक दिवस के हिसाब से गुरु रविदास से जुड़ी बातों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details