हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद खुला मंडी जिला का ऐतिहासिक गुरुद्वारा - गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी मंडी

मंडी में गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा करीब 6 महीने के बाद खोल दिया गया. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखकर संगतों को गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है.

Guru Govind Singh Gurudwara
Guru Govind Singh Gurudwara

By

Published : Sep 13, 2020, 8:07 PM IST

मंडीः जिला मंडी में ऐतिहासिक गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा करीब 6 महीने के बाद रविवार को सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार संगत के लिए खोल दिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा के गेट खोले गए. ऐतिहासिक गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा में संगतों के लिए गुरु का लंगर भी शुरू कर दिया गया है.

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखकर संगतों को गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा गुरुद्वारा खोलने की खुशी में प्रसाद भी बांटा गया.

वीडियो.

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐतिहासिक गुरुद्वारा के गेट बंद किए गए थे जिन्हें आज प्रशासन और सरकार के दिशा निर्देश अनुसार खोल दिया गया है. इसके लिए वह सरकार व प्रशासन का धन्यवाद करते हैं.

वहीं, प्रबंधन कमेटी के सदस्य निर्मल सिंह बाजवा ने कहा कि गुरद्वारा के गेट के पास सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. बिना मास्क किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा‌. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा के अंदर संगतों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन रखना होगा ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो.

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा में रात्रि ठहराव अभी हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए ही रहेगा. बाहरी राज्यों से आने वाले के लिए गुरुद्वारा में रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी.

आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था. दो दिन पहले ही प्रशासन द्वारा यहां से क्वारंटाइन सेंटर को खाली कर दिया गया है और गुरुद्वारा परिसर को पूरी तरह से सेनिटाइज कर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को सौंप दिया गया. रविवार को मंडी के ऐतिहासिक गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा के गेट खोलने से संतों में खुशी का माहौल है. वहीं, इस दौरान प्रबंधन कमेटी द्वारा जूतों और सामान के नए हॉल का भी शुभारंभ किया गया.

ये भी पढे़ं-रेणुका जी में पहली बार आयोजित हुए HPAS एग्जाम, 120 बच्चों ने लिया भाग

ये भी पढे़ं-कोरोना महामारी के बीच आज NEET की परीक्षा आयोजित, स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details