मंडी: नगर निगम मंडी में अमेरिका में सेटल मंडी के ही रहने वाले एक शख्स ने नगर निगम मंडी को यहां पर एक प्रदूषण रहित अंतिम संस्कार संयंत्र जिसे ग्रीन क्रिमेटोरियम का नाम दिया गया है को स्थापित करने का प्रपोजल दिया है. जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है. इस संयंत्र में अंतिम संस्कार करने के लिए सामान्य तौर पर लगने वाली लकड़ी आधि से भी कम ही इस्तेमाल होगी. मंगलवार को इस बारे में नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया और इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन चलाने वाले व कई वर्षों से अमेरिका में ही सेटल मंडी के निवासी पुष्प कपूर ने इस संयंत्र के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी.
वहीं, नगर निगम ने भी इस कार्य के लिए तुरंत प्रभाव से एक सात सदस्यीय कमेटी बनाकर फील्ड में जल्द काम शुरू करने की बात कही. साथ ही मंडी के उत्थान के लिए इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें सम्मानित भी किया. नगर निगम मंडी की मेयर दिपाली जसवाल ने बताया िकइस संयंत्र के लगने से प्रदूषण भी नहीं होगा और जनता को इसकी सुविधा का लाभ भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस संयंत्र के सफल ट्रायल के बाद निगम में अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के संयंत्रों को स्थापित किया जाएगा.
इस मौके पर इस प्रोजेक्ट मे करीब 20 से 25 लाख रुपये लगाने वाले समाजसेवी पुष्प कपूर ने बताया कि इस प्रकार के संयंत्र से बहुत मात्रा में लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि यह संयंत्र एक बड़े बॉक्स की तरह होगा जिसमें अंदर की तरफ मोटी स्टील की दीवारें होंगी. इसके साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के फिल्टर भी स्थापित होंगे जो शव को जलाने पर निकलने वाली हानिकारक गैस के प्रभाव को समाप्त करेंगे और चिमनी के माध्यम से निकलने वाला धुंआ पर्यावरण और आम लोगों के लिए भी खतरनाक नहीं होगा. उन्होंने कहा इससे मंडी वासियों को सुविधा होगी और साथ ही पेड़ों को भी बचाया जा सकेगा.
बता दें कि पुष्प कपूर मंडी के निवासी है और कई वर्षों से अमेरिका में सेटल हैं. इसके साथ ही वे अपनी पत्नी सहित प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन भी चलाते हैं जिसके तहत कला, खेल व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाता है. अब इस समाजसेवी जोड़े ने अपने गृह शहर के लिए यहां पर एक ग्रीन क्रिमेटोरियम स्थापित का बिड़ा उठाया है. बैठक में प्रेम कपूर, प्रतिभा कपूर, पार्षद राजेंद्र मोहन, सोमेश उपाध्याय, कमिश्नर एचएस राणा सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP