मंडी:जैव विविधता और पारिस्थितिकी हमारे जीवन का अहम पहलू है और इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. यह बात मंगलवार को हिमाचल प्रदेश गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी (Cluster University Mandi) में संवाद कार्यक्रम के दौरान कही. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि जैव विविधता और पारिस्थितिकी की बेहतरी के लिए क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी आने वाले समय में बेहतर कार्य कर अहम भूमिका निभा सकता है.
उन्होंने कहा कि मानव ने पृथ्वी पर प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ही किया है. अब भविष्य में इनको बचाने के लिए भी प्रयास करने होंगे. इस मौके पर वनस्पति विज्ञान, आयुर्वेदा, किचन गार्डन, जैव विविधता, पारिस्थितिकी इत्यादि विषयों पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विभिन्न संकाय के छात्रों व कॉलेज फैकल्टी से संवाद किया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जितनी भी वनस्पति है, उसमे हमारे लिए हर पौधा आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवा कुछ पौधों के बारे में नहीं जानते हैं. युवाओं के पौधों के प्रति रुचि के लिए आवश्यक काम होने चाहिए. राज्यपाल ने शिक्षण संकाय और नवीन विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से हमारी पारंपरिक स्वास्थ्य और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि समाज वास्तविक रुप से लाभान्वित हो सके.
ये भी पढ़ें-सेना में 1 लाख, रेलवे में 2 लाख समेत केंद्र के अधीन 8 लाख वैकेंसी : राज्य सभा में गूंजा