हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने करसोग अस्पताल के लिए भेजा एक डॉक्टर, अभी भी कई पद खाली - करसोग अस्पताल

करसोग अस्पताल के लिए सरकार ने लोगों के भारी दबाव के बाद एक डॉक्टर भेजे जाने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद वीरवार को डॉ. अनिल कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया.

one doctor to Karsog Hospital

By

Published : Sep 6, 2019, 9:34 AM IST

मंडीः डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे करसोग सिविल अस्पताल को आखिर एक डॉक्टर मिल ही गया. सरकार ने लोगों के भारी दबाव के बाद करसोग अस्पताल के लिए एक डॉक्टर भेजे जाने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद वीरवार को डॉ. अनिल कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया.


हालांकि एक डॉक्टर के कार्यभार संभालने से अभी लोगों की मुश्किलें कम होने वाली नहीं है. अभी भी करसोग के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के करीब 10 पद खाली हैं. जब तक डॉक्टरों के और पद नही भरे जाते हैं तब तक लोगों की दिक्कतें कम नहीं होगी. वर्तमान में अब करसोग सिविल अस्पताल में 6 ही डॉक्टरों के पद भरे गए हैं. इसमें भी एक डॉक्टर अभी मातृत्व अवकाश पर हैं. ऐसे में अभी 5 डॉक्टरों के सहारे ही पूरे अस्पताल की व्यवस्था है.


सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर से ट्रांसफर होने के बाद वीरवार को डॉ. अनिल कुमार ने ज्वाइन करने के साथ ही लोगों को अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है. अनिल कुमार ने कहा कि करसोग की जनता को बहेतर सेवाएं देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.
बीएमओ करसोग डॉ. राकेश प्रताप का कहना है कि एक डॉक्टर ने ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों के अभी भी कई पद खाली पड़े हैं.

ये भी पढ़ें- डीएसपी से बोली महिला...साहब इन पुलिस वालों से बचा लो, रात के 11 बजे घर आकर करते हैं तंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details