मंडीः डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे करसोग सिविल अस्पताल को आखिर एक डॉक्टर मिल ही गया. सरकार ने लोगों के भारी दबाव के बाद करसोग अस्पताल के लिए एक डॉक्टर भेजे जाने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद वीरवार को डॉ. अनिल कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया.
हालांकि एक डॉक्टर के कार्यभार संभालने से अभी लोगों की मुश्किलें कम होने वाली नहीं है. अभी भी करसोग के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के करीब 10 पद खाली हैं. जब तक डॉक्टरों के और पद नही भरे जाते हैं तब तक लोगों की दिक्कतें कम नहीं होगी. वर्तमान में अब करसोग सिविल अस्पताल में 6 ही डॉक्टरों के पद भरे गए हैं. इसमें भी एक डॉक्टर अभी मातृत्व अवकाश पर हैं. ऐसे में अभी 5 डॉक्टरों के सहारे ही पूरे अस्पताल की व्यवस्था है.