हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आयुर्वेद अस्पताल मंडी में शुरू होगी X-ray की सुविधा,  7.27 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत - अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुर्वेद अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच बैठक में रोगी कल्याण समिति के साल 2019-20 के लिए 7.27 लाख रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति दी गई.

Governing Council meeting of Rogi Kalyan Samiti organized in mandi
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Nov 28, 2019, 7:16 PM IST

मंडी: आयुर्वेद अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में रोगी कल्याण समिति की के सहयोग से अस्पताल में एक्स-रे सुविधा को जल्द शुरू करने की बात कही गई.

बैठक में रोगी कल्याण समिति के साल 2019-20 के लिए 7.27 लाख रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति दी गई. साथ ही जिला आयुर्वेद अधिकारी जमीर खान चंदेल ने रोगी कल्याण समिति की विभिन्न गतिविधियों व कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि समिति अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में ज्यादा सुधार करे. इसी बीच रोगी कल्याण समिति ने अतिरिक्त उपायुक्त को विभिन्न योजनाओं के तहत रोगियों को पिछले साल उपलब्ध कराई गई सेवाओं के बारे में अवगत कराया.

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक

बैठक में गवर्निंग परिषद के गैर सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए. साथ ही मीटिंग में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल परीक्षण की सुविधा शुरू करने की बात कही गई.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details