मंडी:राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को गुड गवर्नेंस देने के लिए सभी जिलों के बीच शुरू की गई गुड गवर्नेंस प्रतिस्पर्धा (Himachal Good governance award) में इस बार कांगड़ा जिला ने बाजी मारी है. कांगड़ा जिला गुड गवर्नेंस में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया (Good governance award to Kangra) है. वहीं, बिलासपुर जिला दूसरे तो उना जिला तीसरे स्थान पर रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और गुड गवर्नेंस पर आयोजित संयुक्त समारोह में तीनों जिलों के उपायुक्तों को पुरस्कार और ईनामी राशि के चेक देकर सम्मानित किया.
कांगड़ा जिला का पुरस्कार डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल, बिलासपुर जिला का पुरस्कार डीसी बिलासपुर पंकज रॉय और उना जिला का पुरस्कार डीसी उना राघव शर्मा ने प्राप्त किया. कांगड़ा जिला को 50 लाख, बिलासपुर जिला को 35 लाख तो 20 लाख की राशि प्रदान की गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए तीनों जिलों के उपायुक्तों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से यह प्रतिस्पर्धा इसलिए आयोजित करवाई जा रही है ताकि लोगों को प्रशासन के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं मिल सकें.