सुंदरनगर:जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में स्कूटी की टक्कर से एक युवती के घायल होने की खबर है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरु कर दी है. युवती डाक विभाग में कार्यरत है.
कई दिनों से युवक युवती का कर रहा था पीछा, अब स्कूटी से मारी टक्कर - स्कूटी की टक्कर सुंदरनगर
सुंदरनगर में स्कूटी पर सवार एक युवती को एक युवक ने टक्कर मारी है. युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसका कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था.
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया की कुछ दिन से एक युवक उसका पीछा कर रहा था. गुरुवार को ऑफिस जाने के दौरान स्कूटी सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक भी घायल हुआ है.
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक पिछ्ले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था. युवती ने कहा कि उन्होंने कई बार युवक को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था. पुलिस ने युवती के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. बीएसएल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 354-डी के तहत मामला दर्ज किया है.