हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए साल में गांव तलेहन तक गैस की गाड़ी भी होगी एक्सटेंड, दूरदराज क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा - kanda to telhan road

तलेहन में इस्पेक्शन कमेटी ने रोड फिटनेस सर्टिफिकेट पर साइन कर दिए हैं. अब जहां तक सड़क पास हुई है, वहां से तलेहन गांव करीब डेढ़ किलोमीटर ही रह गया है. ऐसे में अब इस दूरदराज के क्षेत्र की जनता को आजादी के सात दशक बाद नए साल में एक साथ दो बड़ी सुविधा मिलने वाली है.

kanda to telhan road
kanda to telhan road

By

Published : Dec 4, 2020, 9:57 PM IST

मंडीःउपमंडल के दूरदराज गांव तलेहन के लोगों को राहत भरी खबर है कि रोड इस्पेक्शन कमेटी ने कांडा से आगे सड़क पास कर दी है. कमेटी ने रोड फिटनेस सर्टिफिकेट पर साइन कर दिए हैं. अब जहां तक सड़क पास हुई है, वहां से तलेहन गांव करीब डेढ़ किलोमीटर ही रह गया है. ऐसे में अब इस दूरदराज के क्षेत्र की जनता को आजादी के सात दशक बाद नए साल में एक साथ दो बड़ी सुविधा मिलने वाली है.

पहली सुविधा ये है कि जनवरी महीने से गैस सिलेंडर की गाड़ी को अब कांडा से तलेहन जहां तक रोड पास हुआ है, तक एक्सटेंड किया जाएगा. रोड फिटनेस को लेकर जल्द ही प्रशासन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग अवगत करवाने जा रहा है, ताकि अगले महीने से गाड़ी कांडा से आगे एक्सटेंड किया जा सके. इससे तलेहन और आसपास के क्षेत्र के लोगों को कंधे पर सिलेंडर उठाने से कुछ राहत मिल जाएगी. इसके अलावा सरकार से अनुमति मिलते ही नए साल में बस को भी रौडीधार से तलेहन के एक्सटेंड किया जाएगा. प्रशासन ने रोड सर्टिफिकेट सरकार को भेज दिया है.

वीडियो.

लोगों का बचेगा डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर

जनवरी महीने से गाड़ी एक्सटेंड होने से तलेहन और आसपास के क्षेत्र के लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए अब कांडा नहीं आना पड़ेगा. अब उपभोक्ताओं तलेहन के समीप की गैस सिलेंडरों की डिलीवरी मिलेगी. ऐसे में अब लोगों का करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर बच जाएगा. जिससे लोगों का कीमती समय के साथ मेहनत भी बचेगी.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि रोड अब पास हो गया है. ऐसे में अगले महीने से गैस सिलेंडर की गाड़ी को आगे एक्सटेंड किया जाएगा. इस बारे में फ़ूड एंड सिविल सप्लाई विभाग को अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-त्रिलोक कपूर का मुकेश अग्निहोत्री पर तंज, कहा: अपनी पार्टी का रखें ख्याल

ये भी पढ़ें-आगामी दो सप्ताह में बढ़ सकते हैं हिमाचल में कोरोना के मामले, रहें अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details