मंडीःउपमंडल के दूरदराज गांव तलेहन के लोगों को राहत भरी खबर है कि रोड इस्पेक्शन कमेटी ने कांडा से आगे सड़क पास कर दी है. कमेटी ने रोड फिटनेस सर्टिफिकेट पर साइन कर दिए हैं. अब जहां तक सड़क पास हुई है, वहां से तलेहन गांव करीब डेढ़ किलोमीटर ही रह गया है. ऐसे में अब इस दूरदराज के क्षेत्र की जनता को आजादी के सात दशक बाद नए साल में एक साथ दो बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
पहली सुविधा ये है कि जनवरी महीने से गैस सिलेंडर की गाड़ी को अब कांडा से तलेहन जहां तक रोड पास हुआ है, तक एक्सटेंड किया जाएगा. रोड फिटनेस को लेकर जल्द ही प्रशासन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग अवगत करवाने जा रहा है, ताकि अगले महीने से गाड़ी कांडा से आगे एक्सटेंड किया जा सके. इससे तलेहन और आसपास के क्षेत्र के लोगों को कंधे पर सिलेंडर उठाने से कुछ राहत मिल जाएगी. इसके अलावा सरकार से अनुमति मिलते ही नए साल में बस को भी रौडीधार से तलेहन के एक्सटेंड किया जाएगा. प्रशासन ने रोड सर्टिफिकेट सरकार को भेज दिया है.
लोगों का बचेगा डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर