हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छोटी काशी में गणपति विसर्जन की धूम, ब्यास नदी में विसर्जित हुए सिद्धिविनायक - Ganpati Immersion in mandi

जिला में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन  ब्यास नदी के हनुमानघाट पर किया गया. इससे पहले लोगों ने प्रतिमाओं के साथ शहर में भव्य शोभायात्राएं निकाली, जिसमें स्थानीय देवी-देवताओं के रथ भी शामिल हुए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 12, 2019, 11:31 PM IST

मंडी: 11 दिनों तक मंदिरों और घरों में विराजमान रहने के बाद गुरुवार को गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया. इसी कड़ी में शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ब्यास नदी के हनुमानघाट पर किया गया. इससे पहले लोगों ने प्रतिमाओं के साथ शहर में भव्य शोभायात्राएं निकाली, जिसमें स्थानीय देवी-देवताओं के रथ भी शामिल हुए.

पूरे शहर में शोभा यात्रा निकालने के बाद गणेश प्रतिमाओं को ब्यास नदी के तट पर लाया गया. इसी बीच डीसी ऋग्वेद ठाकुर पुलिस सुरक्षा की टीम के साथ मौजूद रहे. सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करके लोगों ने गणपति बप्पा को विदाई दी और अगले साल जल्दी आने की कामना की.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारियां देने के लिए लाउड स्पीकर भी लगाए गए थे, ताकि विसर्जन देखने वालों को इसकी संपूर्ण जानकारी मिल सके.

बता दें कि मुंबई की तर्ज पर मंडी शहर में भी हर साल गणेश उत्सव बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गुरुवापर को विसर्जन से पहले शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को प्रसाद बांटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details