मंडी: 11 दिनों तक मंदिरों और घरों में विराजमान रहने के बाद गुरुवार को गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया. इसी कड़ी में शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ब्यास नदी के हनुमानघाट पर किया गया. इससे पहले लोगों ने प्रतिमाओं के साथ शहर में भव्य शोभायात्राएं निकाली, जिसमें स्थानीय देवी-देवताओं के रथ भी शामिल हुए.
पूरे शहर में शोभा यात्रा निकालने के बाद गणेश प्रतिमाओं को ब्यास नदी के तट पर लाया गया. इसी बीच डीसी ऋग्वेद ठाकुर पुलिस सुरक्षा की टीम के साथ मौजूद रहे. सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करके लोगों ने गणपति बप्पा को विदाई दी और अगले साल जल्दी आने की कामना की.