हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कमरुनाग मंदिर और शिकारी देवी की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर, बागवानों के खिले चेहरे - कमरुनाग मंदिर मंडी

मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात होने से बागवानों और किसानों चेहरे खिल उठे हैं और उनको इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. साथ ही कमरुनाग मंदिर, शिकारी देवी और शैटाधार की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

fresh snowfall in mandi
कमरुनाग मंदिर और शिकारी देवी की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर

By

Published : Jan 29, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 2:13 PM IST

मंडी: जिला के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. कमरुनाग मंदिर, शिकारी देवी और शैटाधार की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.

शिकारी देवी में 10 इंच, कमरुनाग में पांच इंच और शैटाधार में सात इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. ताजा बर्फबारी से ऊपरी इलाकों में सड़क, बिजली और पानी की सेवाएं भी बाधित हुई हैं. हालांकि नाचन और सराज क्षेत्र में बर्फबारी से निपटने के लिए गोहर और जंजैहली प्रशासन तैयार है.

पटवार सर्किल घनियार, गाड़गुशैणी, मठयाणी, पंजाई, थाची, सोमगाड़, बी नारायणगढ़, देवदड़, बसन, खोलानाल में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है. जबकि गाड़गुशैण, मठयाणी, बागी, सोमगाढ़ में बर्फबारी होने से सड़कें और बिजली की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.

वीडियो

बागवानों ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद बारिश होने से फसलों का उत्पादन बहुत अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि ये बर्फबारी और बारिश किसी वरदान से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: ड्राई फ्रूटस से सर्दियों में रहेंगे सेहतमंद, ठंड से बचने के इन सूखे मेवों का इस्तेमाल

एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बर्फबारी से अभी तक जनजीवन सामान्य है और कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कमरुनाग मंदिर और शिकारी देवी में बर्फ पड़ने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रोक लगा दी है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details