मंडी: जिला के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. कमरुनाग मंदिर, शिकारी देवी और शैटाधार की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
शिकारी देवी में 10 इंच, कमरुनाग में पांच इंच और शैटाधार में सात इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. ताजा बर्फबारी से ऊपरी इलाकों में सड़क, बिजली और पानी की सेवाएं भी बाधित हुई हैं. हालांकि नाचन और सराज क्षेत्र में बर्फबारी से निपटने के लिए गोहर और जंजैहली प्रशासन तैयार है.
पटवार सर्किल घनियार, गाड़गुशैणी, मठयाणी, पंजाई, थाची, सोमगाड़, बी नारायणगढ़, देवदड़, बसन, खोलानाल में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है. जबकि गाड़गुशैण, मठयाणी, बागी, सोमगाढ़ में बर्फबारी होने से सड़कें और बिजली की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.