हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के इन क्षेत्रों में हुआ ताजा हिमपात, बर्फ से जमी कमरूनाग व पराशर झील - मंडी बर्फबारी न्यूज

जिला की कमरूनाग व पराशर झील में शनिवार को एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है, जिससे दोनों झील जम गई हैं. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में बिजली, पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है.

fresh snowfall in mandi
बर्फ से जमी झील

By

Published : Dec 14, 2019, 5:00 PM IST

मंडी: जिला की कमरूनाग व पराशर झील में शनिवार को एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण दोनों झीलें जम गई हैं. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में बिजली, पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है.

बर्फ से लदे पहाड़

बता दें कि जंजैहली घाटी में छह इंच से एक फुट तक ताजा हिमपात हुआ है और जिला के ऊपरी इलाकों मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं. प्रशासन ठप पड़ी सेवाओं को बहाल करने में जुटा है. शनिवार को मौसम खुलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों के लिए ये सुविधाएं शाम तक बहाल कर दी जाएंगी.

पराशर झील
कमरूनाग झील.

बागवान मनसा राम ने बताया कि बीते तीन सालों से समय पर बर्फबारी होने से अच्छी फसल हो रही है, बर्फबारी होने से इस बार भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में बर्फबारी होने से खेतों में चूहे की समस्या भी खत्म हो जाती है, जबकि घास भी अच्छी होती है. ऐसे में हिमपात किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details