हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के करसोग में चार पंचायतें हुई धुंआ मुक्त, 143 महिलाओं को बांटे गए निशुल्क गैस कनेक्शन

करसोग उपमंडल में मंगलवार को मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत की143 महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए.

करसोग उपमंडल में बांटे गए निशुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Nov 12, 2019, 7:59 PM IST

मंडी: जिला के करसोग उपमंडल में मंगलवार को उज्जवला योजना के तहत मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत की 143 महिलाओं को विधायक हीरा लाल ने निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे.

करसोग में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हीरा लाल ने उज्जवला योजना के मैहरन पंचायत की 54 महिलाओं, कांडी सपनोट की 40 महिलाओं, सरतयोला पंचायत के 28 महिलाओं और शैदल पंचायत की 21 महिलों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए. हालांकि अभी भी करसोग की 20 पंचायटों में गैस कनेक्शन वितरित करना बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

करसोग विधायक हीरा लाल ने बताया कि 21पंचायतों के लाभार्थी परिवारों को 30 नवम्बर तक गैस कनेक्शन वितरित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से करसोग की सभी पंचायतें धुआं मुक्त होने जा रही हैं.

बता दें कि उपमंडल करसोग की चार पंचायतों को गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details