मंडीः करसोग के सिविल अस्पताल में निशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से आयोजत किए जाने वाले इस शिविर में दूरबीन से पथरी का ऑपरेशन सहित हर्निया, स्त्री एवं पुरुष की नसबन्दी, बवासीर का निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे.
इसके अलावा लोगों को ईसीजी, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की भी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. महिलाओं से संबंधित रोगों की भी निशुल्क जांच की जाएगी. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रोगी सिविल अस्पताल के कमरा नंबर 210 में पंजीकरण करवा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को पहचान पत्र की पासपोर्ट आकार की दो-दो फोटो प्रतियां साथ लानी होगी.
ये सभी ऑपरेशन इस महीने की 18 से 21 मार्च 2020 तक सिविल अस्पताल करसोग में किए जाएंगे. शिविर के प्रचार और प्रसार का कार्य भी शुरू किया गया है. लोगों को पैम्पलेट और लाउडस्पीकर वाली गाड़ियों को सड़कों पर घुमाकर सूचित किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठा सके.
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नवीन शर्मा ने कहा कि करसोग में लोगों की सेवा के लिए निशुल्क बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इनमें से किसी भी बीमारी से ग्रसित महिला व पुरुष अपना पंजीकरण सिविल अस्पताल करसोग में करवाकर इस मुफ्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःयस बैंक के डिफॉल्टर बीजेपी को करते हैं फंडिंग: आशा कुमारी