हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए HRTC का तोहफा, दी जा रही है फ्री बस सुविधा

सरकार ने जहां महिला कर्मियों के लिए रक्षाबंधन और करवा चौथ के दिन अवकाश के निर्देश दिए हैं. वहीं, भाई दूज और रक्षाबंधन के मौके पर भी महिलाओं को फ्री बस सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है.

Free bus facility at HRTC for women on Raksha bandhan in Himachal
फोटों फाइल

By

Published : Aug 3, 2020, 1:59 PM IST

मंडीः रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहनों को एचआरटीसी की बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए मंडी में मुफ्त बस सुविधा का लाभ उठा रही हैं.

कोराना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जहां कुछ राज्य सरकारों ने फ्री बस सुविधा पर इस बार रोक लगा दी है. वहीं, प्रदेश सरकार ने निशुल्क बस की सुविधा पिछले वर्षो की तरह इस बार भी जारी रखी है.

वीडियो रिपोर्ट.

अड्डा प्रभारी कृष्णन चंद ने बताया कि परिवहन निगम ने प्रदेश सरकार के आवाहन पर पिछले वर्ष की तरह इस साल भी महिलाओं को फ्री बस सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौर का चला हुआ है और परिवहन निगम की ओर से लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है.

कृष्णन चंद ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन भी बसों को सेनिटाइज करके ही सवारियों को बिठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी सवारी बिना मास्क के बस में ना बैठे, ताकि कोरोना वायरस को फैलाने से रोका जा सके.

वहीं, इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन छुट्टी भी घोषित की है. सरकार ने जहां महिला कर्मियों के लिए रक्षाबंधन और करवा चौथ के दिन अवकाश के निर्देश दिए हैं. वहीं, भाई दूज और रक्षाबंधन के मौके पर भी महिलाओं को फ्री बस सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःसेवा आश्रय संगठन ने पाली में किया पौधारोपण, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details