हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाकर शातिरों ने खाते से उड़ाए 2 लाख - मंडी पुलिस

मंडी में शातिरों ने मांडव अस्पताल के डॉक्टर अरविंद को अपना शिकार बनाकर, खाते से करीब 2 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. वहीं, पीड़ित ने पुलिस के इस संबंध में अवगत कराया है, जिससे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud-with-doctor-arvind-in-mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 3, 2021, 9:22 PM IST

मंडी: प्रदेश में आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को लेकर मंडी पुलिस भी लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है, ऑनलाइन ठगी का ऐसा ही एक मामला मंडी शहर में सामने आया है. शातिरों ने मांडव अस्पताल के डॉक्टर अरविंद को अपना शिकार बनाकर, खाते से करीब 2 लाख की चपत लगा दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी पुलिस चौकी को की है.

अज्ञात नंबर से पीड़ित को आया था कॉल

पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अरविंद ने बताया कि 2 मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया था. अज्ञात कॉलर ने उन्हें मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा, उसके थोड़ी देर बाद ही उनके एसबीआई खाते से 1 लाख 98 हजार रुपए गायब हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने शिकायत की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, उन्होंने साइबर ठगी करने वाले शातिरों से सतर्क रहने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें:विपक्ष के सदस्यों के लिए गले की हड्डी बना यह कारनामा, कांग्रेस ने संवैधानिक संस्था को पहुंचाई ठेस: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details