सुंदरनगर: प्रदेश में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सुंदरनगर से सामने आया है जहां विदेश भेजने के नाम पर पंजाब के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा माजरा ?
शिकायतकर्ता मुनी लाल बैहली तहसील के हरवाणी गांव का रहने वाला है. मुनीलाल के मुताबिक साल 2019 में जब वो सर्बिया से लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर जालंधर के गुरप्रीत सिंह से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने फोन पर संपर्क साधते हुए मुनीलाल को विदेश भेजने का झांसा दिया. गुरप्रीत ने अपने भाई के जरिये फिनलैंड में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और मुनीलाल को पासपोर्ट के साथ एक लाख रूपये भेजने को कहा.
शिकायतकर्ता मुनीलाल और उसकी पत्नी ने गुरप्रीत के घर जाकर पासपोर्ट और एक लाख रुपये दे दिये. गुरप्रीत ने 15 दिन में वीजा दिलाने का वादा किया लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जब वीजा नहीं आया तो गुरप्रीत से संपर्क साधा गया. जिसके बाद गुरप्रीत ने मुनीलाल से डेढ लाख रुपए की और मांग की गई जिसे शिकायतकर्ता ने पूरा कर दिया.