हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, पूर्व सरपंच जबना चौहान और कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने थामा 'झाड़ू' - पूर्व सरपंच जबना चौहान

पूर्व सरपंच जबना चौहान (Former Sarpanch Jabna Chauhan) और मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा (former mandi congress president deepak sharma) ने आम आदमी पार्टी (aam aadmi party himachal) का दामन थाम लिया है.

jabna chauhan and congress leader deepak sharma
जबना चौहान और कांग्रेस नेता दीपक शर्मा

By

Published : Apr 5, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:40 AM IST

मंडी: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदर जीत से गदगद आम आदमी पार्टी ने अब हिमचाल की राजनीति (aam aadmi party himachal) में भी हलचल मचा दी है. प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है.

पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है. पूर्व सरपंच जबना चौहान (former sarpanch jabna chauhan) और मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा (former mandi congress president deepak sharma) ने आम आदमी पार्टी (aam aadmi party himachal) का दामन थाम लिया है.

सबसे युवा सरपंच के रूप में जबना चौहान की पहचान: जबना चौहान मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थरजून के केयोलीधार गांव की रहने वाली हैं. जनवरी 2016 में जबना ने थरजून पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ा और जीता. उस वक्त जबना मात्र 22 वर्ष की थीं. जबना ने अपनी पंचायत में स्वच्छता और शराबबंदी को लेकर बेहतरीन कार्य किया. इसके बाद जबना ने नाचन विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मस्थली बनाया. मौजूदा समय में जबना नाचन में ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से एक संस्था का संचालन कर रही हैं.

कौल सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के खास हैं दीपक शर्मा:मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर और सुखविंदर सिंह सुक्खू के खास माने जाते हैं. दीपक शर्मा मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने 3 लाख सदस्यों का किया दावा, कहा- BJP और कांग्रेस का होगा सफाया

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details