हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'जहरीली शराब पीकर मृत्यु के मामले यूपी और बिहार में आते हैं, लेकिन CM जयराम के राज में हिमाचल ने भी रचा इतिहास'

सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राज में नशे का अड्डा बन गया है. सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश अब बिहार (Mandi Poisonous liquor case) और यूपी की तर्ज पर अब जहरीली शराब बेचने का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले यूपी और बिहार में सामने आते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पहली बार जहरीली शराब पीकर मृत्यु के मामले सामने आने पर जयराम ठाकुर ने इतिहास रच दिया है.

Former MLA Sohan Lal Thakur
पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर

By

Published : Jan 20, 2022, 7:13 PM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की जान जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर (Former MLA Sohan Lal Thakur) ने प्रदेश भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राज में नशे का अड्डा बन गया है.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लगातार नशे के कारोबारियों को संरक्षण दे रही है. उसी की वजह से प्रदेश की यह हालात बने हैं. अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो 7 परिवारों को अपने घर के लोग खोने नहीं पड़ते. सोहन लाल ठाकुर ने कहा बीते 4 वर्षों में प्रदेश में 1397 दुष्कर्म और 346 हत्या के मामले दर्ज हुए हैं और सुंदरनगर चिट्टे और शराब का अड्डा बन गया है.

सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश अब बिहार और यूपी की तर्ज पर अब जहरीली शराब बेचने का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले यूपी और बिहार (Illegal alcohol sale in Salapad) में सामने आते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पहली बार जहरीली शराब पीकर मृत्यु के मामले सामने आने पर जयराम ठाकुर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय नशे के व्यापारियों के बारे में स्थानीय लोगों को पूरी जानकारी होती है, जबकि इन मामलों में पुलिस जानबूझकर मूकदर्शक बनी है. इसका कारण पुलिस के ऊपर राजनीतिक दबाव का होना है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में मौसम ने ली करवट: 24 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details