मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की जान जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर (Former MLA Sohan Lal Thakur) ने प्रदेश भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राज में नशे का अड्डा बन गया है.
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लगातार नशे के कारोबारियों को संरक्षण दे रही है. उसी की वजह से प्रदेश की यह हालात बने हैं. अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो 7 परिवारों को अपने घर के लोग खोने नहीं पड़ते. सोहन लाल ठाकुर ने कहा बीते 4 वर्षों में प्रदेश में 1397 दुष्कर्म और 346 हत्या के मामले दर्ज हुए हैं और सुंदरनगर चिट्टे और शराब का अड्डा बन गया है.