हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक सोहन लाल का सरकार पर जुबानी हमला, कहा- सरकार कर रही भेदभाव की राजनीति - मुफ्त गैस के कनेक्शन हिमाचल

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनमंच के माध्यम से लोगों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन बांटने में अपनी उपलब्धि बार-बार गिना रही है, लेकिन अभी सैकड़ों लोगों को गैस कनेक्शन मिलने का इंतजार है.

Former MLA Sohan Lal accuses govt
Former MLA Sohan Lal accuses govt

By

Published : Dec 23, 2019, 11:40 PM IST

मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मुफ्त गैस के कनेक्शन बांट कर एक राजनीतिक स्टंट कर भेदभाव की राजनीति कर रही है.

सोहन लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनमंच के माध्यम से लोगों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन बांटने को अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन अभी सैकड़ों लोगों को गैस कनेक्शन मिलने का इंतजार है. कई लोगों को गैस कनेक्शन तक नहीं मिले हैं. लोग सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सोहन लाल ने कहा कि सलापड़ पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना पीछा छुड़ाने के लिए खुद ही गैस योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पंचायत में पहुंचा दिए हैं, लेकिन उन्होंने लोगों से हर सिलेंडर पर 200 रूपये प्रति हिसाब से गाड़ी का खर्चा लिया. इसमें कुछ लोगों ने सिलेंडर लेने से इंकार तक कर दिया.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई है और अब गरीब जनता सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कमजोर वर्ग की अनदेखी कर मात्र कार्यकर्ताओं के कार्य और विकास को देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details