हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में फेल हो गई जयराम सरकार- सोहन लाल - Former MLA Lal Thakur on bjp government

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि जनता को अब समझ आ गया है कि जो विकास पूर्व की कांग्रेस सरकार ने किया था. उसे वर्तमान सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई है.

Former MLA Lal Thakur on bjp government

By

Published : Sep 10, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 5:59 PM IST

मंडी: सुंदरनगर के पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जयराम सरकार सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को सुधारने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. निहरी कॉलेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि जनता को अब समझ आ गया है कि जो विकास पूर्व की कांग्रेस सरकार ने किया था. उसे वर्तमान सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई है. उन्होंने बताया कि दो वर्षों से चल रहे निहरी कॉलेज के 50 छात्रों ने अन्य कॉलेजों में माइग्रेशन करवा लिया है.

वीडियो

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि अमीर का बच्चा तो बड़े कॉलेजों में पढ़ाई कर सकता है, लेकिन गरीब बच्चों के लिए मंडी, करसोग और शिमला जाना बस की बात नहीं है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द निहरी कॉलेज में खाली पड़े अध्यापकों के पद नहीं भरे गए तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Sep 10, 2019, 5:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details