सुंदरनगर/मंडीःपूर्व सीपीएस एव विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर ने भाजपा के सांसद रामस्वरूप शर्मा व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल पर तीखा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की सिख लेनी चाहिए.
सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा और विधायक राकेश जम्वाल वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू की सरेआम अवहेलना कर रहे है. उन्होंने कहा है कि नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग और हिमाचल सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पूरा विश्व इस महामारी के चलते बनाए गए नियमों और कानूनों की पालना कर रहा है.