हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (former minister kaul singh thakur) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) पर जमकर निशाना साधा है. कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में होना वाले उप चुनावों और मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम आधे-अधूरे कार्यों के उदघाटन कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर ही सरकार चला रहे हैं, उन्हें सुपर सीएम नोटिपाई कर देना चाहिए.

former minister kaul singh thakur
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Aug 1, 2021, 2:04 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur) पर जमकर हमला बोला है. मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को अनुभवहीन बताते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर को सुपर सीएम नोटिफाई करने का तंज कसा. उन्होंने कहा उपचुनावों को लेकर सीएम आधे-अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं जो उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है.

इतना ही नहीं कौल सिंह ने कहा महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur) इस वक्त सुपर सीएम बनकर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर को भ्रष्टाचार करना और झूठ बोलना सीखा दिया है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से दुखी हैं लेकिन वे इस बात को खुले तौर पर नहीं बोल पा रहे क्योंकि ये सभी पार्टी के अनुशासन के साथ बंधे हुए हैं.

वीडियो.

कौल सिंह ठाकुर से जब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सीएम पद को लेकर की जा रही दावेदारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दावेदारी करने से कुछ नहीं होता, जो भी तय होगा वो पार्टी हाईकमान ही तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके सत्ता में आएगी और पार्टी ही तय करेगी कि प्रदेश की बागडोर किसके हाथों में देनी है. कौल सिंह ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट पर उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नाम की पैरवी की.

उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सबसे बेहतरीन प्रत्याशी साबित होंगी और दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) द्वारा किए गए कार्यों का उन्हें वोट के रूप में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा वे उपचुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन पार्टी हाईकमान आदेश करे तो फिर वे पीछे नहीं हटेंगे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी चेत राम ठाकुर, लाल सिंह कौशल, पवन ठाकुर और चंपा ठाकुर सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सदन में नहीं दिखेंगे 'राजनीति के राजा', 34 साल बाद वीरभद्र सिंह के बिना हिमाचल विधानसभा का सेशन

ये भी पढ़ें:सोलन के 'लाल सोने' का देशभर में हो रहा व्यापार, कोरोना काल में किसान ऐसे हो रहे मालामाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details