मंडीः पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर कि मंगलवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जोगिंदर नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसकी जानकारी गुलाब सिंह ठाकुर के बेटे सोमेंद्र ठाकुर ने दी है.
सोमेंद्र ठाकुर ने बताया कि एसएमओ उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुलाब सिंह ठाकुर का दूरभाष के माध्यम से हालचाल जाना है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व लोक निर्माण मंत्री का फोन कर हाल जाना है. इस दौरान सीएम ने बीजेपी के कद्दावर नेता के जल्द ठीक होने की कामना की है.
शुगर लेवल बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती