हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - जोगिंदर नगर अस्पताल में गुलाब सिंह ठाकुर भर्ती

भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएमओ रोशन लाल कौंडल ने बताया कि पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का शुगर लेवल बढ़ गया था, जिस कारण उन्हें भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक है.

Former minister Gulab Singh Thakur admitted to Jogendranagar Hospital due to health problem
भाजपा वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह ठाकुर

By

Published : Mar 3, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 3:47 PM IST

मंडीः पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर कि मंगलवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जोगिंदर नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसकी जानकारी गुलाब सिंह ठाकुर के बेटे सोमेंद्र ठाकुर ने दी है.

सोमेंद्र ठाकुर ने बताया कि एसएमओ उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुलाब सिंह ठाकुर का दूरभाष के माध्यम से हालचाल जाना है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व लोक निर्माण मंत्री का फोन कर हाल जाना है. इस दौरान सीएम ने बीजेपी के कद्दावर नेता के जल्द ठीक होने की कामना की है.

शुगर लेवल बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

वहीं, एसएमओ रोशन लाल कौंडल ने बताया कि पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का शुगर लेवल बढ़ गया था, जिस कारण उन्हें भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक है. उन्होंने कहा कि टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःधर्नमशाला: MC चुनाव को लेकर बीजेपी की होगी अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर की जाएगी चर्चा

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

Last Updated : Mar 3, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details