हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर की मौत, PGI में इलाज के दौरान तोड़ा दम

हरलोट गांव से कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर की पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना के कारण मौत हो गई है. कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर का टीएमसी में कोरोना का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

deputy director of agriculture department dies
कोरोना से पूर्व डिप्टी डायरेक्टर की मौत

By

Published : Oct 19, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 4:58 PM IST

सरकाघाट:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला मंडी में हरलोट गांव से कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर की पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना के कारण मौत हो गई है. वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और टीएमसी में इनका इलाज चल रहा था.

कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर का टीएमसी में कोरोना का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गंभीर हालत के चलते इनको पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था. पीजीआई में रविवार को इलाज के दौरान इन्होंने दम तोड़ दिया. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इस बात की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार वह साल 2018 में कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे और कई सालों तक इन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. क्षेत्र में इनकी मौत से शोक का माहौल है. बता दें कि इन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकाघाट में प्राप्त की थी. इसके बाद इनकी शिक्षा वाई एस यूनिवर्सिटी सोलन से हुई थी. यह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं. स्थानीय लोगों ने इनकी मौत पर गहरा शोक जताया है और ईश्वर से इनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:बेहतर इलाज के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को IGMC में किया गया शिफ्ट

Last Updated : Oct 19, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details