मंडी: पानी वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मौजूदा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले सीएम का टैग दिया है. शनिवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के पैड़ी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि अगर उन्हें पानी वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है तो मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा.
इस मौके पर शांता कुमार ने प्रदेश सरकार के कार्यों की भी सराहना की. चुनावी जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो इन्वेस्टर मीट करवाई थी उसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. यहां इतने अधिक उद्योग लगेंगे कि बेरोजगार दूर हो जाएगी और इसी कारण जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा.