हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादियों में छापेमारी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन, SOP का पालन न करने पर दर्ज होगी FIR

करसोग में शनिवार से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में उपमंडल में होने वाले शादी समारोह पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की है. इस टीम में तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया है. शादी समारोह के लिए प्रशासन के पास अब तक 36 आवेदन आए हैं.

फोटो.
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 6:04 PM IST

करसोग/मंडी:करसोग उपमंडल में होने वाले शादी समारोह पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की है. जो उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शादी पर नजर रखेगी. इस दौरान शादी समारोह में उपस्थित लोगों की फोटो भी ली जाएगी. अगर, कहीं पर भी सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना नहीं हो रही है तो ऐसे लोगों के चालान काटे जाएंगे. यही नहीं लापरवाही बरतने पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

शादी समारोह के लिए प्रशासन के पास आए 36 आवेदन

फ्लाइंग स्क्वायड में तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया है. जो शादियों पर नजर रखेंगे. करसोग में शनिवार से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इसके लिए 36 लोगों ने शादी समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है. इसके अतिरिक्त बहुत सी शादियों के लिए अनुमति नहीं मांगी गई है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह व अंतिम संस्कार के लिए 50 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है. ऐसे में उपमंडल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेंगे. प्रशासन ने इस बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने केवल शादी समारोह और अंतिम संस्कार के लिए ही सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी है. ऐसे में प्रशासन के पास शादी समारोह के लिए आवेदन आ रहे हैं.

एसओपी की अनुपालना जरूरी

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकार ने सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके अतिरिक्त शादी समारोह और अंतिम संस्कार में ही लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. शादी समारोह में एसओपी की अनुपालना के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की गई है, जो हर शादी समारोह में जाएगी. अगर, कहीं पर नियमों की अवहेलना हो रही है तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मंडी में दिखा वीकेंड बंदी का असर, बसों में इक्का-दुक्का नजर आईं सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details