करसोग/मंडी:करसोग उपमंडल में होने वाले शादी समारोह पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की है. जो उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शादी पर नजर रखेगी. इस दौरान शादी समारोह में उपस्थित लोगों की फोटो भी ली जाएगी. अगर, कहीं पर भी सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना नहीं हो रही है तो ऐसे लोगों के चालान काटे जाएंगे. यही नहीं लापरवाही बरतने पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.
शादी समारोह के लिए प्रशासन के पास आए 36 आवेदन
फ्लाइंग स्क्वायड में तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया है. जो शादियों पर नजर रखेंगे. करसोग में शनिवार से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इसके लिए 36 लोगों ने शादी समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है. इसके अतिरिक्त बहुत सी शादियों के लिए अनुमति नहीं मांगी गई है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह व अंतिम संस्कार के लिए 50 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो सकती है.
सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक