हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP के लिए सत्ता मौज मस्ती नहीं, जनसेवा का माध्यम है - गोविंद ठाकुर - ईको टूरिज्म

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा पर देश की जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है. भाजपा के लिए सत्ता मौज मस्ती नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम है.

गोविंद सिंह ठाकुर, वन मंत्री

By

Published : Jun 11, 2019, 10:51 AM IST

मंडी: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल धुआं देवी को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने का ऐलान किया है. धुआं देवी में आयोजित वार्षिक जयंती समारोह में पहुंचे गोविंद ठाकुर ने इसके लिए शुरुआती दौर में 10 लाख की धनराशि जारी करने की घोषणा की और भविष्य में अतिरिक्त पैसे देने का भरोसा भी दिलाया.

गोविंद सिंह ठाकुर, वन मंत्री

इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा पर देश की जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है. भाजपा के लिए सत्ता मौज मस्ती नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम है. समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है.

धुआं देवी को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने का ऐलान

वहीं, धूमावती जयंती को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. समारोह में पूर्व विधायक कन्हैया लाल, डीडी ठाकुर, जिला बीजेपी अध्यक्ष रणवीर सिंह और मंडलाध्यक्ष मुनीष ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details